मजदूर सत्याग्रह के आज ३७ वें दिन प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं रास्ट्रीय सलाहकार परिसद के सदस्य ज्यों द्रेज़ पहुंचे और सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुये कहा कि महात्मा गाँधी ग्रामीण रोज़गार योजना आई. सी. यूं. में पहुँच चुकी है साथ ही कहा कि मजदूरों कि न्यूनतम मजदूरी बढनी चाहिए और मजदूरों के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया !
साथ ही उन्होंने कहा की भारत सरकार हर साल उद्योगपतियों को पांच लाख करोड़ के करों में छूट देती है जबकि भारत सरकार का सालाना बजट दस लाख करोड़ है तो इससे सिद्ध होता है कि सरकार के पास गरीबों के लिए कुछ नहीं है और अमीरों को बहुत बड़ी राशि की सब्सिडी दे रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें