आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं लेकिन मजदूर हक सत्याग्रह statue सर्कल जयपुर में धरने पर बैठे मजदूर ने काली दिवाली मना रहे हैं क्योंकि राजस्थान सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है अतः सभी लोंगों से मेरा अनुरोध है कि राजस्थान सरकार और भारत सरकार को उनकी मांग के समर्थन में एक मेसेज जरूर करे
आज मजदूरों ने STATUE सर्कल काली दिवाली मनाने की घोषणा की साथ ही डा. सी. पी. जोशी के झूंठ बोलने पर एक गीत भी गाया गया जो इस प्रकार है:
झूंठ बोले सी. पी. जोशी
ऐसे मंत्री से बचियो
हम मजदूरी बढबाकर ही जायेंगे तुम देखते रहियो
हम मजदूरी को महंगाई से जुडबाकर जायेंगे तुम देखते रहियो सी. पी. जोशी झूंठ..............................
ब आप अपनी खुशी के बारे में सोचते हैं, दूसरों को खुशियांदेने के विषय में भी सोचें| इसका अर्थ यह नहीं है किआप् संसार के लिए सब कुछ छोड दें| यह असंभव है|लेकिन तुम्हें दूसरों के लिए सोचना अवश्य चाहिए|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें