रविवार, 5 दिसंबर 2010

मजदूरों की ऐतिहासिक जीत:

मजदूरों की दीवाली के दीये  जले ईद पर
ईद मुबारक, जीत मुबारक
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्यूनतम मजदूरी के लिए पत्र लिखने एवं राजस्थान सरकार द्वारा  मजदूरों की मांगों को मानते हुए लिखित समझौता किया जिस पर राज्य सरकार की तरफ से तन्मय कुमार महानरेगा आयुक्त एवं सत्यव्रत शर्मा अतिरिक्त श्रम आयुक्त तथा सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान की तरफ से निखिल डे, भंवर चंदाना एवं रेणुका पामेचा ने हस्ताक्षर कियेलिखित समझोता होने के बाद पिछले ४७ दिनों से चल रहा मजदूर हक सत्याग्रह जीत के उल्लास के साथ संपन्न हो गया |

4 टिप्‍पणियां: