गुरुवार, 9 दिसंबर 2010
किसान स्वराज यात्रा जयपुर पहुंची
आज किसान स्वराज यात्रा जो सावरमती गुजरात से शुरू हुई थी और राजघाट दिल्ली पहुंचेगी जयपुर में पहुंची और यात्रा का स्वागत विनोवा ज्ञान मन्दिर में प्रोफ. वी. एस. व्यास उपाध्यक्ष राज्य आयोजन बोर्ड एवं सदस्य प्रधानमंत्री सलाहकार परिषद तथा राजस्थान के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया यात्रा का नेत्रत्व कविता कुरुनगंती कर रही हैं जो कि बंगलुरु की रहने वाली हैं लेकिन किसानों के लिए पंजाब में काम करती हैं मुख्या मुद्दा जी. एम. बीजों को लेकर है ये जी. एम. बीज ह्यब्रिड से भी अधिक खतरनाक हैं क्योंकि ये केवल एक बार ही उगते है उसके बाद उगते ही नहीं हैं और भारत सरकार व राजस्थान सरकार जी. एम. बीजों के लिए MOU sign कर रहे है एक co . है जिसका नाम monasanto है| BT ब्रिन्जन के बारे में आप सुन ही चुके है इन्हीं सारे इसूज़ को लेकर यह यात्रा निकली जा रही है|
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें